Gold Silver

सावधान / अगले 48 घंटे के लिए तेज ठंड का अलर्ट, जमने लगी बर्फ़

राजस्थान में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। रात का पारा लगातार गिरता जा रहा है। पत्तों पर ओस की बूंदें बर्फ बनने लगी हैं। साथ ही कई शहरों में कोहरा भी छाने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी धीरे-धीरे सर्दी के तेवर और तेज होंगे। अगले 48 घंटे में पारा 2 डिग्री तक गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात कई शहरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से यहां सर्दी और बढ़ गई। कोटा, बूंदी, बारां समेत कई शहरों में तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। बीकानेर में यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

एक से दो डिग्री सेल्सियस तक और गिरेगा तापमान
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक पूरे राजस्थान में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और उत्तरी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा। इससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कई शहरों में पारा 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और नीचे आ सकता है। उन्होंने बताया कि सीकर, चूरू, झुंझुनूं , बीकानेर में अगले एक-दो दिन में हल्की सर्द हवाएं भी चल सकती है, जिससे यहां दिन में भी लोगों को ठंड महसूस होने लगेगी।

Join Whatsapp 26