
कल बीकानेर सहित इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट, किसानों को फसल सुरक्षित रखने की सलाह






खुलासा न्यूज। राजस्थान में आज मौसम फिर से बिगड़ गया। कोटा, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में इसका असर दिखा। आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई। बारां जिले में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं, राजसमंद के आमेट में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इधर, झालावाड़ में बिजली गिरने से एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले कुछ घंटों के दौरान जयपुर ,नागौर ,जालोर, पाली समेत 10 से ज्यादा जिलों में 30-40 किलोमीटर स्पीड से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 4 बजे के बाद भीलवाड़ा, कोटा, जैसलमेर, चित्तौडग़ढ़, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर समेत कई जिलों में मौसम में बदलाव हुआ। तेज स्पीड से धूलभरी आंधी चलनी शुरू हो गई।
अलर्ट जारी:- जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, 27 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में 40 किलोमीटर स्पीड से हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है। जबकि 28 से 30 अप्रैल को राज्य के सभी संभागों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए कृषि मंडियों और किसानों के लिए अलर्ट जारी करते हुए फसलों को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।


