
राजस्थान के इन जिलों में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट





राजस्थान के इन जिलों में आज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
खुलासा न्यूज़। राजस्थान में आज (बुधवार) से मौसम फिर बदल सकता है। एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण आज देर शाम बीकानेर संभाग के 4 जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 20 मार्च को देखने को मिल सकता है।
जयपुर सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। उधर, मौसम को देखते हुए किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि खेतों और मंडियों में खुले में रखी रबी की फसल के बचाव का इंतजाम समय से कर लिया जाए। ताकि नुकसान न झेलनी पड़े।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ड्राय रहा और सभी शहरों में दिन में तेज धूप रही। देर शाम को जैसलमेर के पास सीमावर्ती जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए। दिनभर आसमान साफ रहने से शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।
कल बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 33, चूरू-उदयपुर में 32, गंगानगर में 32.4, जोधपुर में 34.6, कोटा में 32.9, भीलवाड़ा में 33, अजमेर में 32.5, सीकर में 29.5 और पिलानी में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जयपुर में कल दिनभर तेज धूप रही और यहां अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में कल न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई और पारा 16.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।
17 शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज
उत्तरी हवा के चलने से राज्य के 17 शहरों में कल न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज हुआ। चूरू में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 12.7, बारां में 11.3, हनुमानगढ़ में 14.6, सिरोही में 13.2, फतेहपुर में 11.2, झुंझुनूं में 14.6, पाली में 14.4, चित्तौड़गढ़ में 14.8 और अलवर में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

