
मौसम विभाग का अलर्ट:बीकानेर सहित इन जिलों में तेज आंधी के बारिश होगी






जयपुर। एक बार फिर से फाल्गुन मास में ठंडी हवाओं के असर के चलते फिजाओं में ठंडक घुली हुई है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है, जो तमिलनाडु के नागपट्टिनम से 320 किलोमीटर और चेन्नई से करीब 270 किलोमीटर दूर स्थित है। बंगाल की खाड़ी में बने इस डिप्रेशन के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर सात से नौ मार्च के बीच नया विक्षोभ सक्रिय होने से हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बारिश का असर सातों संभागों में दिखाई देगा। इसमें आज जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर,भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के मौसम में बदलाव नजर आएगा। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान का मौसम का मिजाज बदलना तय है।
हवा की गति रहेगी तेज
कई जगहों पर धूल भरी तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की भी संभावना है। जयपुर की बात की जाए तो बीती रात रविवार से हवाओं में ठंडक देखने को मिल रही है। वहीं आज सुबह सोमवार को हल्की धुंध छाने के साथ ही आसमां में बादलों ने डेरा जमाए रखा। वही ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिल रहा है।


