राजस्थान में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट,ज्यादा बरसात की संभावना

राजस्थान में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट,ज्यादा बरसात की संभावना

राजस्थान में अगले एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट,ज्यादा बरसात की संभावना
जयपुर। राजस्थान में मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा,अजमेर और उदयपुर संभाग कई जिलों में 2 इंच से ज्यादा बरसात हुई। बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम के कारण राज्य मेंअगले एक सप्ताह मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर, बुधवार देर शाम हुई बारिश के बाद अजमेर में आनासागर झीलओवरफ्लो हो गई। चौपाटी की मुख्य सडक़ पर पानी भर गया। बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे सडक़ों से पानी उतरा।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर कोटा, उदयपुर संभाग में देखने को मिल सकता है, जहां24-26 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में इस सीजन में औसत से 44 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।प्रदेश के बांधों में पानी की आवक शुरूपिछले 24 घंटे के दौरान बारां जिले के अंता में 54रूरू, बारां शहर में 62, भीलवाड़ा के मांडल में 25, चित्तौडग़ढ़ में 35, चित्तौडग़ढ़के डूंगला में 40, दौसा के राहुवास में 35, नागौर के परबतसर में 26, डूंगरपुर में 30, जालोर के आहोर में 51, जयपुर के तूंगा में35, कोटा के डींगोद में 65 और उदयपुर के गोगुंदा में 43रूरू बरसात दर्ज हुई।राजस्थान, मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कालीसिंध, चंबल नदी में भी पानी आ रहा है। इसके कारण कालीसिंध बांध काएक गेट खोलकर 36 क्यूसेक से भी ज्यादा पानी की निकासी की जा रही है। इधर कोटा बैराज और पांचना बांध के एक-एक गेटसे पानी की निकासी लगातार जारी है।24 से अतिभारी बारिश का अलर्टजयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस समय बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव काक्षेत्र (लो-प्रेशर सिस्टम) बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इस सिस्टमके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावनाहै। कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के जिलों में अगले 5-6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का अलर्ट है। अतिभारी बारिश होने ने की प्रबल संभावना है।आनासागर झील ओवरफ्लो, सडक़ पर आया पानीबुधवार देर शाम अजमेर के आनासागर चौपाटी पर पानी भर गया। 4 घंटे तेज बारिश के दौरान आनासागर झील का एक किनाराओवरफ्लो हो गया। इससे मुख्य सडक़ पर पानी आ गया। बारिश बंद होते ही पानी उतर गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |