अगले 24 घंटों में बीकानेर में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट

अगले 24 घंटों में बीकानेर में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में आज श्रीगंगानगर सबसे ठण्डा शहर रहा। श्रीगंगानगर में आज दिन का पारा 8.6 डिग्री रहा जो सामान्य से लगभग 11 डिग्री निचे रहा है। बीकानेर में भी आज पारा सामान्य से 6 डिग्री की गिरावट पर दर्ज किया गया है। बीकानेर में जहां दिन का पारा 17 डिग्री दर्ज किया गया वहीं रात के तापमान में लगभग 1 डिग्री की गिरावट के साथ 7 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर जिले में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं अतिघना कोहरा व शीत लहर की संभावना जताई गई है। वहीं 20 जनवरी से अगले एक सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही आसमान साफ रहने व धूप खिले रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |