Gold Silver

कल से तीन दिन बीकानेर सहित कई जिलों में सर्द हवाओं का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग ने इस साल तेज ठंड के अलग-अलग अलर्ट जारी किया है । नए अलर्ट के अनुसार इस सीजन में 45 दिन सबसे तेज ठंड होगी।

साथ ही अगले महीने से पड़ने वाले कोहरे और सर्दी के पीक की भी डेट विभाग ने जारी की है। बीकानेर, जयपुर, चूरू, चित्तौड़गढ़ सहित दस से ज्यादा जिलों में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सबसे अधिक असर दिखाई देगा।
हिमाचल में बर्फबारी और पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने बीकानेर सहित प्रदेश की आबोहवा में ठंडक घोल दी है। तापमान लगातार गिर रहा है और धूप में नरमी बढ़ती जा रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड इस बार कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। नवंबर में पिछले सात दिन यानी 10 नवंबर से 17 नवंबर का एनालिसिस करें तो चितौडगढ़ और चूरू में न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 8 डिग्री के करीब पहुंच गया है। अब तक के नवंबर में ये दो जिले सबसे ठंडे रहे हैं।

Join Whatsapp 26