अलर्ट: अब बड़ा बाजार सहित इन इलाको में टूटेगें अतिक्रमण

अलर्ट: अब बड़ा बाजार सहित इन इलाको में टूटेगें अतिक्रमण

बीकानेर। पिछले काफी दिनों से निगम शहर में हो रहे अतिक्रमणों को तोडऩे की कार्यवाही कर रहा है जिससे कई लोगों को नुकसान भी हुआ है तो कुछ को राहत मिली है अतिक्रमण हटने से सडक़ें चोड़ी हो गई और सुंदरता नजर आन लगी है। मंगलवार को सुबह एक बार फिर निगम प्रशासन बीके.स्कूल के पास के अतिक्रमणों को हटाया। इनके साथ मौके पर निगम आयुक्त गोपाल राम मय जाब्ता मौजूद थे। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि बीके स्कूल के बाद शहर के बड़ा बाजार स्थित अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरु की जायेगी।
बीकानेर शहर में परकोटे के भीतर बीके स्कूल के पास आज फिर निगम प्रशासन पीले पंजे के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा। बीके स्कूल के पास हुई कार्रवाई के दौरान निगम आयुक्त गोपाल राम मय जाब्ता मौजूद रहे।निगम आयुक्त ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा आज सुबह जूनागढ़ के पास भी अतिक्रमण हटाया गया। निगम आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर आ रही शिकायतों का निगम लगातार निस्तारण कर रहा है। संभागीय आयुक्त के पास जो भी अतिक्रमण की शिकायत पहुंच रही है वह तुरंत स्वयं मौके पर जाकर इनको हटाने के निर्देश जारी करते है।
इन क्षेत्रों में अतिक्रमण
बड़ा बाजार, मोहता चौक, ठंठेरा बाजार, रांगड़ी चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर वाली सडक़, घाटी वाले भैरुजी के पास, चुडी बाजार, मोहता सराय, गोपेश्वर बस्ती, गोगागेट के अंदर व बाहर, नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, शीतला गेट के बाहर व अंदर भारी मात्रा में अतिक्रमण हो रखा है जिससे सडक़े छोटी हो गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |