[t4b-ticker]

बीकानेर में अलर्ट जारी : इस दिन रहें सावधान, यह खबर पढऩा बेहद जरूरी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चक्रवाती तूफान ‘महा’ का असर प्रदेश पर भी पड़ेगा। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में भी तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 6 नवंबर को प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली तथा 7 नवंबर को राजसमंद, उदयपुर, चित्तौडगढ़, अजमेर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, कोटा और जयपुर में बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश हो सकती है।

बीकानेर में दो दिन बारिश की संभावना बताई जा रही है। पिछले दिनों हुई बारिश से मौसम में बदलाव आ गया। बीकानेर में हवाओं की रफ्तार तेज हो गई और सर्द हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया इसके साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। वहीं मौसम विभाग ने 6 और 7 नवम्बर को फिर मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। जहां मौसम विभाग ने बताया कि इन दो दिनों में तेज बारिश और हवा की रफ्तार भी तेज होने की संभावना जताई है। इस बारिश से बीकानेर में ठण्ड और बढ़ जाएगी।

Join Whatsapp