
बीकानेर में आगामी तीन घंटे का अलर्ट जारी, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना






ताक्तालिक पूर्वानुमान -07
राजस्थान में मौसम का पूर्वानुमान (आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयपुर, अजमेर,टोंक, अलवर, दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा,बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर,जोधपुर,पाली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश वर्षा होने की संभावना है। बारां, कोटा, अजमेर, नागौर में तीव्र | मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं वज्रपात / आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।


