
बीकानेर सहित राजस्थान के इन 9 जिलों में अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना






बीकानेर सहित राजस्थान के इन 9 जिलों में अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना
खुलासा न्यूज़। रेगिस्तानी बीकानेर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शुक्रवार को सुबह से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही हो रही है। वहीं, रात में गर्मी के तेवर नरम है। धूप खिलने के साथ गर्मी बढ़ने लगी। लेकिन बादलों की आवाजाही से धूप-छांव के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान में बढ़कर 23.8 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग 4 मई से आंधी व हल्की बारिश की संभावना जता रहा है।
दरअसल, बीकानेर जिले के कई सालों बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है। अप्रैल माह में विगत 15 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है। जब अधिकतम पारा 42.3 डिग्री से पार नहीं पहुंचा। अप्रैल में 5 वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुए। यही वजह रही कि लू नहीं चली और अप्रैल में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी। मई माह में गर्मी तेज हुई है लेकिन बादलों की आवाजाही के चलते पारा 40 डिग्री के आसपास चल रहा है। शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। इसके चलते धूप-छांव के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है।
मार्च-अप्रैल में गर्मी के तेवर नरम रहने के बाद अब मई में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। अगले वीक से गर्मी के तेवर तेज होने के साथ ही 10 मई तक पारा 43 डिग्री पार पहुंच सकता है। अब अगले 2 दिन तक आंधी चलेगी। मई में तेज गर्मी और लू चलने की आशंका है। अप्रैल माह में तीन बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी-बारिश की संभावना बनी और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अब मई में भी तापमान बढ़ने के साथ ही आंधी चलने की संभावना है। ऐसे में तेज आंधी और धूल के गुबार भी उठ सकते है। हालांकि इसके साथ ही बारिश की भी संभावना है। लू व गर्मी के कारण हीट वेव का असर रहेगा। इससे तापमान बढ़ेगा। इस माह अधिकतम पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
4 मई से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी शुक्रवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वैज्ञानिक के मुताबिक 4 मई को प्रदेश में एक और हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके असर से पश्चिमी व उतर राजस्थान में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश व आंधी चलने की संभावना है।
राजस्थान में उत्तर से आ रही हवा से प्रदेश में तीखी गर्मी का असर अपेक्षाकृत कम बना हुआ है. मौसम विभाग ने तीन मई से राज्य के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाएगी. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 36.4 और रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज हुआ. राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 40.0 डिग्री दर्ज हुआ जो राज्य का सर्वाधिक तापमान रहा.
आज इन जिलों में आंधी-बारिश की अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज 3 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. ये अलर्ट झुंझुनूं, सीकर के अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं 50KM स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है, जबकि कुछ जगह ओले गिरने और बिजली चमकने की भी आशंका जताई है.


