Gold Silver

बीकानेर में सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा, पाक सेना का मूवमेंट बढ़ा, पढ़े खबर

बीकानेर में सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा, पाक सेना का मूवमेंट बढ़ा, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज़। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तैयारी को देखते हुए राजस्थान के पश्चिमी सरहद के उस पार पाक सेना भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीमा से सटे गांव खाली कराए जाने की खबर है। पहलगाम में आतंकी हमले की घटना को देखते हुए देश भर में जहां सुरक्षा बरती जा रही है वहीं पश्चिमी सरहद के जिलों में भी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं।

सीमा पर बीएसएफ की नफरी बढ़ा दी गई है। चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरों और दूरबीन की मदद से दूर तक रेंजर्स और पाक सेना की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इन दिनों पाक की सीमा चौकियों पर हलचल तेज हो गई है। खाजूवाला के सामने रेंजर जीरो लाइन तक चक्कर लगाने लगे हैं।

खुफिया सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तारबंदी से करीब दस किमी की दूरी पर पाक की जेसीबी और गाड़ियों की हलचल तेज है। उनकी नफरी भी बढ़ रही है। इससे माना जा रहा है कि वे अपने सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने में जुट गए हैं। श्रीगंगानगर जिले से सटी पाक सीमा पर हलचल इन दिनों सबसे ज्यादा है। वहां पाक सेना का मूवमेंट देखा गया है। पाक में सीमावर्ती गांवों को खाली कराने की सूचना भी इंटेलीजेंस को मिली है। वह इलाका पंजाब से सटा होने के कारण हरियाली काफी है।

ऐसे हालात में घुसपैठ की आंशका को देखते हुए बीएसएफ के साथ अब अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजरें गड़ाए हुए हैं। राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एमएल गर्ग और डीआईजी इंटेलीजेंस विदुर भारद्वाज इन दिनों सीमावर्ती जिलों के दौरे पर हैं।

बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में उन्होंने आर्मी, आईबी, रॉ, सीआईडी स्पेशल ब्रांच, जी सहित सभी खुफिया एजेंसियों के साथ मीटिंग पर बीकानेर और श्रीगंगानगर से सटे सीमावर्ती इलाके के हालात की समीक्षा की और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी एजेंसियों से कहा है कि आपस में समन्वय बनाए रखें और पल-पल की सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।

 

Join Whatsapp 26