सिद्धु मूसेवाला की हत्या के बाद बीकानेर संभाग में अलर्ट, पुलिस कर रही हॉस्टल और पीजी की जांच

सिद्धु मूसेवाला की हत्या के बाद बीकानेर संभाग में अलर्ट, पुलिस कर रही हॉस्टल और पीजी की जांच

पंजाब के चर्चित हत्याकांड मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार बीकानेर संभाग के चूरू जिले के सरदारशहर से जुड़ रहे हैं। इस मामले में पंजाब से पुलिस की एक टीम सरदारशहर आई हुई है। टीम तहसील के एक गांव सवाई डेलाना पहुंची, लेकिन वहां से खाली हाथ लौटी हैं। 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पंजाब में सिद्धु मूसेवाला की हत्या के बाद सूरतगढ में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। सिटी पुलिस ने आज शहर के पीजी व हॉस्टलों की जांच की। एसआई ओमप्रकाश मान ने बताया कि सीआई रामकुमार लेघा के निर्देशन में शहर के नए हाउसिंग बोर्ड स्थित जंभेश्वर पीजी व पीबी 15 नंबर हॉस्टल की जांच की गई।

इन हॉस्टल व पीजी में रह रहे अभ्यर्थियों के रिकाॅर्ड की जांच की गई। साथ ही हॉस्टलों के कमरों में नशे व संदिग्ध वस्तुओं को भी चैक किया गया। पीजी व हॉस्टलों में रिकार्ड सही पाए गए। एसआई मान ने बताया कि हॉस्टल व पीजी संचालकों को अभ्यर्थियों के रिकाॅर्ड संघारित करने के निर्देश दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |