
भाजपा नेता व्यास के साथ शराबियों ने की मारपीट






बीकानेर।शहर में अपराध लगातार बढ़ रहा है आये दिन रात को मारपीट के मामले सामने आ रहे है जबकि पुलिस अधीक्षक ने शाम होते है शहर के मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी व पुलिस की तैनाती की है लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस की गश्त को धत्त बताकर बदमाश वारदातों को अंजाम देते है। बीती देर रात को भाजपा के जस्सूसर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जेपी व्यास के साथ हाथापाई व मारपीट हो गई। इस आशय की रिपोर्ट भी उन्होंने नयाशहर थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। व्यास के मुताबिक बीती रात को शराब के नशे में धुत्त कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई व मारपीट की। इससे पहले बीकानेर बीकानेर में पुरानी गिन्नाणी मोहल्ला धावडिय़ान में एक भाजपा के पदाधिकारी के घर पर हुआ हमला, कार के शीशे फोडऩे व हवाई फायरिंग करने का मामला सामना आया था।


