लॉकडाउन में भी हो रही है शराब की बिक्री






बीकानेर। प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के बाद भी जिले में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर हो रही है। पुलिस आये दिन शराब के बिक्री करने वालों को पकड़ती है बीते 24 घंटों में जिला पुलिस ने दो जगह कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचते युवकों को पकड़ा है। जिले के नोखा तहसी में मेघसिंह, करणी सिंह, मुन्नी सिंह व मूल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके कब्जे से 33 लीटर हथकंड शराब बरामद की वहीं सेरुणा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सुखाराम पुत्र मघाराम के पास अवैध शराब के 40 पव्व्े बरामद किये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


