Gold Silver

प्रदेश में राहत भरी खबरों के बीच बजी खतरे की घंटी, बीकानेर में दो केस बरकरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में राहत भरी खबरों के बीच आज खतरे की घंटी बजी है। एक बार फिर चिंताएं बढ़ा देने वाली खबर सामने आई है। आज प्रदेश की राजधानी जयपुर में 5 पॉजीटिव मिले है। हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। लेकिन इन सबके बीच चिंता की बात यह है कि 5 मिले पॉजीटिव में से स्वास्थ्य विभाग के पास 2 का तो एडै्रस है लेकिन अन्य 3 के सम्बंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि आखिर 3 अन्य पॉज्ीटिव कौन है और किस क्षेत्र के है। इसको लेकर हड़कंप मच गया है । बीकानेर की बात की जाए तो यहां पिछले कई दिनों से दो एक्टिव केस है। आज कोई नया केस नहीं मिला और ना ही कोई रिकवरी हुई।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 14-09-2021

कुल सेम्पल- 865
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 2
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 2
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26