मुश्किल में अक्षय कुमार-अरशद वारसी, कोर्ट ने दोनों को भेजा समन

मुश्किल में अक्षय कुमार-अरशद वारसी, कोर्ट ने दोनों को भेजा समन

मुश्किल में अक्षय कुमार-अरशद वारसी, कोर्ट ने दोनों को भेजा समन

खुलासा न्यूज़। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। पुणे सिविल कोर्ट ने फिल्म के सिलसिले में दोनों कलाकारों व प्रोड्यूसर्स को समन भेजा है। फिल्म की रिलीज 19 सितंबर को प्रस्तावित है, लेकिन उससे पहले 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है।

वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म में वकीलों और जजों को अपमानजनक और अनुचित तरीके से दिखाया गया है। आरोप है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में लीगल प्रोफेशनल्स को खराब ह्यूमर, मजाकिया भाषा (जैसे ‘मामू’ कहना) और परिवार जैसी लड़ाई दिखाकर भारतीय जुडिशियरी की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है।

पेटीशनर्स का पक्ष है कि हालांकि फिल्म फिक्शन है, फिर भी यह पूरी लीगल कम्युनिटी के लिए अपमानजनक है। कोर्ट ने समन भेजते हुए यह भी कहा है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की संभावना है, जब तक विवाद न सुलझ जाए।

12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे जी पवार ने 28 अगस्त को सुनवाई रखी है। थियेटर्स में फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होनी है, लेकिन अब देखना होगा कि अदालती प्रक्रिया के चलते रिलीज डेट प्रभावित होती है या नहीं। साथ ही, क्या अक्षय और अरशद कोर्ट में खुद पेश होंगे, इस पर भी सबकी नजर है।

फिलहाल, फैंस को फिल्म के भविष्य और अदालती निर्णय का इंतजार है।### मुश्किल में अक्षय कुमार-अरशद वारसी, ‘जॉली एलएलबी 3’ पर कोर्ट का शिकंजा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |