
अखिलेश भैया मैदान में-डिंपल भाभी कहां हैं ?





उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी, पूर्व सांसद और सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार से नदारद हैं। साल 2022 के चुनाव में शायद ही किसी ने डिंपल को किसी सभा-प्रेस कांफ्रेंस या मीटिंग करते हुए देखा हो। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो डिंपल भाभी ने अखिलेश भइया को चुनाव प्रचार में अकेला छोड़ दिया?
डिंपल भाभी ने अचानक सार्वजनिक कार्यक्रमों में आना बंद नहीं किया है। साल 2017 के चुनाव में सपा की वो सभा ज्यादातर लोगों को याद होगी, जिसमें अपने ही कार्यकर्ताओं के हुल्लड़ से परेशान होकर डिंपल यादव को मंच से कहना पड़ा था कि- ‘आप चिल्लाते हो, मुझे डर लगता है… प्लीज शांत शांत…। कल अखिलेश भैया आ रहे हैं… तब… बस तुम्हारा ही नाम बताने वाली हूं। सपा से जुड़े लोगों की मानें तो उसके बाद डिंपल अकेले किसी भी ऐसी सभा या भीड़ में जाने से परहेज करने लगीं। साल 2019 में वह सुरक्षा घेरा से नजदीकी और भीड़ से दूरी लगभग हर सभा में बरती।


