
संदेशखाली घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन कर रोष जताया: देखे वीडियों





बीकानेर। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार, अत्याचार, जमीनों पर जबरन कब्जा व हिंसा के विरोध में बीकानेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर संदेशखाली घटना के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एबीवीपी महानगर मंत्री रामनिवास विश्नोई ने बताया कि पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है। गरीबों की जमीन कब्जाई जा रही है। गौ हत्या और हथियार तस्करी जैसे अपराध किए जा रहे हैं। इसके बावजूद ममता बनर्जी चुप है। टीएमसी नेताओं की गुंडागर्दी से पूरे पश्चिम बंगाल में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी से पूरे मामले की जांच कराई जाए ओर जो भी इस मामले में दोषी है उन्हें सख्त सजा दी जाए ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके।
RAJESH CHHANGANI

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



