
अजीत सिंह को बनाया उपाध्यक्ष, माल्यार्पण कर किया स्वागत






बीकानेर। राजस्थान गौसेवा संघ जयपुर में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें बीकानेर संभाग में छत्तरगढ़, खाजूवाला, रावला मंडी, बाजूवाला हनुमानगढ़ गौशालाओं के लिए बनी कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर गौसेवा अजीत सिंह बेलासर को नियुक्त किया है। इस मौके पर अजीत सिंह का शुक्रवार को जयपुर से बीकानेर पधारने पर कामधेनू भवन रानी बाजार बीकानेर में माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। राजस्थान गौसेवा संघ रानी बाजार के प्रतिनिध बलदेव दास भादाणी ने बताया कि गौसेवा करना सबसे बड़ा धर्म इसकी सेवा करने से पुण्य मिलता है।


