आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्र अजय का बाईजूस में 10 लाख सालाना वेतन के साथ चयन

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्र अजय का बाईजूस में 10 लाख सालाना वेतन के साथ चयन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी बीकानेर के बीबीए के छात्र अजय बागड़ी का भारत की प्रतिष्ठित कंपनी बाईजूस में बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी प्रोग्राम में बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर 10 लाख सालाना वेतन के साथ चयन हुआ है। इसके लिए विश्वविद्यालय के छात्र अजय बागड़ी को दो महीने तक बाय जूस के सेल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।शुरुआत के दो सप्ताह में क्लासरूम ट्रेनिंग होगी और उसके पश्चात 6 सप्ताह तक ऑन द जॉब ट्रेनिंग होगी। उसके पश्चात ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान छात्र का मूल्यांकन किया जाएगा इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान भी कंपनी द्वाराविश्वविद्यालय के छात्र को  3 लाख सालाना का वेतन दिया जाएगा। बेंगलुरु स्थित इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयन के लिए कई अभ्यर्थियों के बीच कठोर प्रतिस्पर्धा थी लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निरंतर मार्गदर्शन की वजह से छात्र अजय बागड़ी का इस कंपनी के लिए अनेकों अभ्यर्थियों के बीच चयन हुआ है।आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए न केवल कक्षाओं के माध्यम से बल्कि इंटर्नशिप तथा प्रैक्टिकल लर्निंग के कई तरीकों के माध्यम से कौशल विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। विश्वविद्यालय द्वारा एक सेंटर फॉर लीडरशिप डेवलपमेंट व प्लेसमेंट विभाग की स्थापना भी की गई है जो न केवल विद्यार्थियों को निरंतर आवश्यक कौशल विकसित करने में सहायता करता है बल्कि देश और विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों को विश्वविद्यालय में कैंपस इंटरव्यू के लिए भी आमंत्रित करता रहता है।इससे सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी को बिना समय गवाएं तुरंत अच्छे वेतन के साथ प्लेसमेंट प्राप्त हो सके। इसी दिशा में विश्वविद्यालय ने इतने बड़े वेतन पर यह उपलब्धि हासिल की है विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को निरंतर इंटरव्यू ग्रुप डिस्कशन जैसी कौशल के लिए तैयारी करवाता रहता है। आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए, एमबीए, बीबीए एलएलबी, बीए एलएलबी तथा अन्य कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं जिनमें सिद्धांत के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान पर भी जोर दिया जाता है।विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियां निरंतर जारी रहती है। कोविड-19 महामारी के काल में भी विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के उन्नयन के लिए न केवल निरंतर ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की बल्कि देश के कई विशेषज्ञों के साथ मिलकर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन वेबीनार जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |