राजस्थान के प्रभारी पद से अजय माकन ने दिया इस्तीफा - Khulasa Online

राजस्थान के प्रभारी पद से अजय माकन ने दिया इस्तीफा

 

जयपुर।राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने अजय माकन पर पक्षपात के आरोप लगाए थे। बता दें, 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने अजय माकन पर पक्षपात के आरोप लगाए थे। बता दें, 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। अजय माकन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। राजस्थान के सियासी संग्राम में गहलोत गुट के नेताओं ने अजय माकन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि अजय माकन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की साजिश के तहत विधायकों से बात करने आए थे। 30 सितंबर को माकन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अशोक गहलोत की ओवर स्मार्टनेस पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं। इसके बाद सीएम गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए काह कि कांग्रेस पर्यवेक्षक आलाकमान के प्रतिनिधि होते है। उन्हें उसकी दिखना भी चाहिए। सीएम गहलोत ने सीधे तौर पर तो अजय माकन का नाम नहीं लिया। लेकिन उनका इशारा अजय माकन की तरफ ही मान गया है।
पायलट कैंप की वजह से पांडेय निपटे थे

बता दें वर्ष 2020 में सचिन पायलट की बगावत के समय तत्कालीन राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय नप गए थे। उस समय पायलट कैंप ने पांडेय पर पक्षपात के आरोप लगाए थे। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडेय को हटाकर झारखंड का प्रभारी बना दिया था। इस बार गहलोत कैंप के निशाने पर आने पर अजय माकन की छुट्टी हो गई है। गहलोत कैंप के मंत्री शांति धारीवाल औ महेश जोशी ने खुलकर मीडिया के सामने माकन पर पायलट की पैरवी करने के आरोप लगाए थे। इस दौरान अजय माकन के पुराने ट्वीट भी वायरल हुए थे। जिनमें माकन इशारों में सीएम गहलोत पर निशाना साध रहे थे।
खड़गे नए सिरे से करेंगे नियुक्ति
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है। कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों के साथ-साथ प्रदेश प्रभारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। खड़गे अब नए सिरे से कांग्रेस कार्यसमिति और प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति करेंगे। अजय माकन को शायद अब राजस्थान का प्रभारी नहीं बनाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26