[t4b-ticker]

साइंस ओलिम्पियाड में सिंथेसिस की ऐश्रा भारत में नंबर वन

साइंस ओलिम्पियाड में सिंथेसिस की ऐश्रा भारत में नंबर वन

सिंथेसिस इंस्टीट्यूट की प्रीफाऊंडेशन सीईओ कनिका बजाज के अनुसार कक्षा 10वीं की छात्रा ऐश्रा भट्ट ने सिल्वर जोन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तथा नेशनल लेवल पर प्रथम रैंक हासिल की है। इनके पिता देवल भट्ट निजी क्षेत्र में कार्यरत है और माता सूची रावत प्राइवेट कर्मचारी है। विदित रहे कि पिछले वर्ष कक्षा 9वीं में भी ऐश्रा भट्ट ने इसी ओलम्पियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की थी। वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं की छात्रा सिंथेसियन् यशस्वी गर्ग ने भी इसी ओलम्पियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की थी। लगातार तीन वर्षों से सिंथेसिस के विधार्थियो ने ऐसा करके बीकानेर का नाम पूरे भारत में रोशन किया है और लगातार तीन वर्षों तक साइंस ओलम्पियाड में प्रथम रैंक आना सिंथेसिस और सिंथेसियन के कठोर परिश्रम तथा उच्च स्तर की तैयारी को दर्शाता है।
ऐश्रा अंतर्राष्ट्रीय साइंस ओलिम्पियाड में द्वितीय लेवल के लिए भी चयनित हुई है और ऐश्रा को मैडल ऑफ एक्सीलेंस और विशिष्ट अचिवमेंट सर्टिफिकेट भी मिला है। संस्थान से 10 विद्यार्थी ने मैडल प्राप्त किए है जिनमें भावेश डोवल, मनन सारस्वत, साजिया, तनवी नागल, जीविका सिंह बिश्नोई, ध्रुव शर्मा, यशिता आचार्य, आनंदी, अविराज सिंह चारण हैं। चयनित हुए विधार्थियों ने बताया कि सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत, सिंथेसिस के स्टडी मेटेरियल व ओलम्पियाड आधारित विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। इस अवसर पर सिंथेसिस डायरेक्टर्स व गुरुजनों ने विधार्थियो को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Join Whatsapp