[t4b-ticker]

ऐसा क्या हो गया कि राहुल बारहठ नोखा पहुंचे अचानक

बीकानेर। जोधपुर देहात जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ रविवार को देशनोक से जोधपुर जाते समय कुछ देर के लिए नोखा मैं हरिराम जी मंदिर के पास अपने परिचित के आवास कुछ देर के लिए रुके। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ का डॉक्टर जरनैल बिश्नोई, डॉ राजकुमार पूनिया, राम कुमार विश्नोई ने स्वागत किया। राहुल बारठ देशनोक निवासी गत दिनों सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए सीआई भगवती दान चारण के आवास पर उनके असमय निधन होने के कारण उनके आवास पर सांत्वना देने शोक सभा में शामिल होने आये थे। इस अवसर पर उनके साथ नोखा थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा भी मौजूद थे।

Join Whatsapp