बीकानेर: टायर में हवा भरते समय एयर टैंक फटा, गैरेज में रखा सारा सामान चकनाचूर

बीकानेर: टायर में हवा भरते समय एयर टैंक फटा, गैरेज में रखा सारा सामान चकनाचूर

बीकानेर: टायर में हवा भरते समय एयर टैंक फटा, गैरेज में रखा सारा सामान चकनाचूर

बीकानेर। नोखा के मोटरमार्केट क्षेत्र में एक दुकान में अचानक हवा भरने वाला टैंक फट गया। टैंक फटने से दुकानदार रूपाराम प्रजापत व मिस्त्री नेमीचंद सहित दुकान पर बैठे लोग बाल बाल बच गए। लेकिन टैंक फटने से दुकान की छत के ऊपर टीन शेड हवा में लहराते हर काफी दूर जा गिरा। जो करीब 50 फीट ऊपर आसमान की तरफ उड़ा था। घटना से गैरेज में रखा सारा सामान चकनाचूर हो गया। गैरेज मिस्त्री ने बताया कि टैंक फटने से लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है। टैंक फटने के आवाज सुनकर आसपास के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया। लेकिन घटना से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दुकान में गाड़ियों में हवा भरने का काम किया जाता है। मौके पर हरिकिशन भाम्भू सहित युवाओं ने मलबा हटाया व दुकानदार को सुरक्षित बाहर निकाला।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |