
बीकानेर: पांच साल बाद इस तारीख को आयोजित होगा एयर शो





बीकानेर: पांच साल बाद इस तारीख को आयोजित होगा एयर शो
बीकानेर। पांच साल बाद एक बार फिर बीकानेर के आसमान में वायुसेना के प्लेन कलाबाजियां दिखाते नजर आएंगे। लाल व सफेद पट्टी वाले यह प्लेन एयरफोर्स के ‘सूर्यकिरण’ एरोबैटिक टीम के होंगे। जो एयर शो में आसमान में उड़ते कई तरह की आकृति बनाते हैं। इससे पहले 21 अक्टूबर 2018 को ऐसा ही नजारा दिखा था। नाल एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद यह लाल रंग के सफेद पट्टी वाले विमान बीकानेर शहर पर कम ऊंचाई पर उड़ते नजर आए थे। एयर शो 31 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक रखी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |