Gold Silver

हवाई सेवा: जैसलमेर, अहमदाबाद व उदयपुर के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना

बीकानेर. अहमदाबाद-जैसलमेर फ्लाइट हवाई सेवा मई के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी। टू्रजेट कंपनी ने अपना समर शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें कंपनी जैसलमेर को तीन शहरों से जोड़ेगी। जिसमें अहमदाबाद, उदयपुर और बीकानेर है। अब गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है ऐसे में लोग घूमने का प्रोग्राम बना रहे है। इसी को देखते हुए कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए यह हवाई सेवा शुरू की है।

Join Whatsapp 26