बीकानेर से दिल्ली के लिए जाने वाली हवाई सेवा बंद, परेशान हो रहे व्यापारी, पुन: शुरू करने की मांग

बीकानेर से दिल्ली के लिए जाने वाली हवाई सेवा बंद, परेशान हो रहे व्यापारी, पुन: शुरू करने की मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, सचिव वीरेंद्र किराडू, सहसचिव के.के. मेहता एवं कोषाध्यक्ष पारस डागा ने केन्द्रीय क़ानून मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर दिली एवं दिल्ली से बीकानेर के मध्य चलने वाली हवाई सेवा को पुन: शुरू करवाने हेतु ज्ञापन भिजवाया। ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर में केवल एकमात्र ही दिल्ली के लिए हवाई सेवा थी जिसको भी बंद कर दिया गया जिससे अपने व्यापारिक अथवा निजी कार्यों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस हेतु हमारा आपसे निवेदन है कि दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट को जल्द से जल्द पुन: आरम्भ की जावे। साथ ही यह फ्लाइट सप्ताह में सात दिन चले। फ्लाइट का एक तरफ का किराया लगभग 4000 रु से ज्यादा नहीं होना चाहिए, क्योंकि विंटर शेड्यूल में 3500 रु किराए में फ्लाइट लोड बहुत अच्छा रहा था। फ्लाइट का दिल्ली से डिपार्चर का समय भी प्रात: 11 बजे होने से देश के किसी भी हिस्से से यात्री दिल्ली पहुंच कर अगले गंतव्य की फ्लाइट पकड़ सकता है और खासतौर से इससे फ्लाइट लोड भी बढ़ेगा। साथ ही एलाइंस एयर को बीकानेर अहमदाबाद रूट पर भी फ्लाइट जल्द से जल्द आरम्भ करने के लिए अनुशंसा की जाए अथवा अहमदाबाद जोधपुर फ्लाइट को बीकानेर तक बढ़ाया जावे। इस के अतिरिक्त नवंबर माह से बंद हुई एचपीसीएल एवम आईओसीएल से फ्लाइट इंधन भरने की सविधा को भी पुन: आरम्भ करवाया जावे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |