
एयरफोर्स में रहने वाली महिला व उसके पति पर मारपीट व ब्लैकमेल करने का आरोप






एयरफोर्स में रहने वाली महिला व उसके पति पर मारपीट व ब्लैकमेन करने का आरोप
बीकानेर। एयरफोर्स में रहने वाली एक महिला और उसके पति पर मारपीट और ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपये और गहने ऐंठने की शिकायत नाल निवासी राजेश कुमार ने की है। नाल थाने में दर्ज इस आशय में मामले में राजेश ने पुलिस को बताया कि आपराधिक षडयंत्र रचते हुए आठ से 15 जुलाई के बीच इस महिला और उसके पति ने उसे साथ मारपीट भी की और सोना-चांदी सहित आठ से दस लाख रुपए ऐंठ लिए। नाला थाना पुलिस ने यह मामला धारा1151/421/2, 3081/421/2, 3081/461/2, 3081/471/2, 611/421/21/4ए1/2 बीएनएस के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस उपनिरीक्षक अमित कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं।


