
बीकानेर में हवाई फायर ! , बंदूक की नोक पर लड़की के अपहरण का प्रयास






– बज्जू थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र के एक गांव में बंदूक की नोक पर एक लड़की के अपहरण का प्रयास किया गया है। आरोपियों ने मौके पर हवाई फायर करने तथा लड़की के परिजनों पर जानलेवा हमला भी किया। बज्जू पुलिस ने इस मामले में ओसियां के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ढाणी नगरासर में पीडि़त परिवार ने शनिवार 20 जुलाई को दर्ज मामले में बताया कि ओसियां में मतोड़ा क्षेत्र के निवासी आरोपी अशोक पुत्र मोहनराम, हणुताराम पुत्र बरसिंगाराम, ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम तथा जीवणराम पुत्र केशुराम ने एकराय होकर उसकी पुत्री का अपहरण करने का प्रयास किया। साथ ही जानलेवा हमला कर हवाई फायर भी किया। थानाधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी तथा आम्र्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई हरजीराम द्वारा शुरू की गई है।


