Gold Silver

वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना होने पर AIIMS डायरेक्टर गुलेरिया ने कही ये बड़ी बात 

पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ. आलम ये है कि लक्षण दिखने के बाद ज्यादातर लोग परेशान हो जा रहे हैं और सीधा अस्पताल की तरफ भाग रहे हैं. महामारी  के इस विकराल रूप पर लोगों की चिंताओं को दूर करने और कोरोना से संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए देश के तीन बड़े डॉक्टर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डॉक्टर्स की इस पैनल में एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, नारायण हेल्थ के चेयरमैन डॉक्टर देवी शेट्टी और मेदांता के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन शामिल हुए. इन डॉक्टर्स ने कोरोना से संबंधित कई जरूरी जानकारियां लोगों को दीं.  कुछ लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना वायरस हो जा रहा है. इससे कुछ लोगों का वैक्सीन पर भरोसा कम होने लगा है. इस पर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि  वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है लेकिन ये गंभीर नहीं होगा. वैक्सीन लेने के बाद कोरोना से मौत का खतरा बेहद कम हो जाता है. डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि कोरोनावायरस की वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क लगाना ना भूलें क्योंकि हो सकता है कि आपके आसपास के लोगों ने वैक्सीन ना लगवाई हो. एक बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है कि भीड़भाड़ से बचे रहें और कमरे में हवा का वेंटिलेशन अच्छा रखें.

Join Whatsapp 26