कृषि मंत्री किरोड़ी बोले- डोटासरा परिवार के छ: लोग आरएएस कैसे बने, कागज मेरे पास, मैं डॉक्टर हूं, सर्जरी करना भी जानता हूं

कृषि मंत्री किरोड़ी बोले- डोटासरा परिवार के छ: लोग आरएएस कैसे बने, कागज मेरे पास, मैं डॉक्टर हूं, सर्जरी करना भी जानता हूं

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा है कि डोटासरा के परिवार के छह लोग आरएएस बन गए। कैसे बन गए वो कागज मेरे पास हैं। ज्यादा बोलेंगे तो कागज निकालने पड़ेंगे। उनको हम पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। पिछले पांच साल में किस ढंग से कांग्रेस ने लूटा इस पर मैं नहीं बोलना चाहता क्योंकि ये कोई राजनीतिक सभा नहीं है। दरअसल, श्रीगंगानगर के दौरे पर आए किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को श्रीगंगानगर के विजयनगर धान मंडी प्रांगण में एक कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व डोटासरा पर जमकर निशाना साधा। किरोड़ी ने कहा कि प्रदेश में नकली खाद व बीज की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के समय हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इलाका जोधपुर फर्टिलाइजर का गढ़ है। ऐसे में मेरे द्वारा नकली खाद बीज पर लगातार की जा रही कार्रवाइयों से कांग्रेस के कई नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। किरोड़ी ने कहा, मैं डॉक्टर हूं और सर्जरी करना भी जानता हूं।

 

किसानों पर आफत आए तो मेरा कृषि मंत्री बनना बेकार
राजस्थान की जनता ने भाजपा सरकार को चुना है और मुझे कृषि मंत्री बनाया है तो किसानों पर कोई आफत आए तो मेरा कृषि मंत्री बनना बेकार है। जो किसानों को एक्सपोज कर रहा है उनको ठीक करने की जम्मेदारी मेरी है। वो चाहे अधिकारी हो या व्यापारी। कुछ दिन बाद राजस्थान के लोगों को पता लगेगा जो चिल्ला रहे हैं कांग्रेस के नेता चाहे अशोक गहलोत हों, सचिन पायलेट हों या चाहे गोविंद सिंह डोटासरा हों। जोधपुर में फर्टिलाइजर पर इनका अशोक गहलोत का कब्जा है इनका सबका इलाज होने वाला है। जो किसान के खेत को बंजर करेगा चाहे कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो उसको मैं छोडऩे वाला नहीं हूं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |