कृषि मंडी दुकान विवाद:नहीं मिल रखा है दुकान पर स्टे

कृषि मंडी दुकान विवाद:नहीं मिल रखा है दुकान पर स्टे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना स्थित कृषि मंडी की एक दुकान में जबरन किरायेदार बनकर दुकान मालिक पर मारपीट करवाने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी मिली है कि नागणेची स्क ीम निवासी हरीश कुमार बरेजा ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी मंडी प्रांगण में पट्टेशुदा दुकान (58 नं) है। वहीं तीन गोदाम जी 15,जी-58,जी-59 भी यहां लिये हुए है। जिनकी मरम्मत कृषि मंडी समिति के सचिव की लिखित अनुमति से करवा रहा था कि इसी दौरान नंदलाल जोशी,राजीव जोशी व उसका भाई जो सरकारी कर्मचारी है,एक महिला सहित यहां पहुंचे। जिन्होनें मेरे व मेरे पुत्र गौरव के उपर ईटें फेंकी और हमें जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों की इस करतूत का विडियो यहां खड़े लोगों ने बनाया। हरीश कुमार ने बताया कि नंदकिशोर पुलिस को गुमराह कर रहा है। उन्होंने एफ आईआर में जो आरोप लगाएं है। वे निराधार है।
दुकान पर नहीं ले रखा स्टे
उधर आरोपी नंदकिशोर ने क्रॉस मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उन्होंने हरीश से कृषि मंडी में गोदाम जी-58,जी-59 को 12 साल पहले किराये पर ली थी। जिसे हरीश व उसका पुत्र जबरन खाली करवाना चाहता है। नंदकिशोर ने यह भी पुलिस को बताया कि दुकान को खाली न करने का स्टे लिया हुआ है। जबकि हकीकत यह है कि जिस दुकान व गोदाम की बात नंदकिशोर कर रहा है। उस दुकान पर उसका न तो मालिकाना और न किरायेदार के रूप में कोई हक है। यहीं नहीं नंदकिशोर द्वारा दुकान पर स्टे लिये होने की बात भी झूठी है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |