
सडक़ हादसे में युवक की मौत पर प्रशासन व धरनार्थियों के बीच हुआ समझौता




सडक़ हादसे में युवक की मौत पर प्रशासन व धरनार्थियों के बीच हुआ समझौता
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में शनिवार को हुए एक सडक़ हादसे में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने तथा आश्रित को नौकरी की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल की मॉच्र्यूरी के आगे परिजनों की ओर से धरना और प्रदर्शन किया गया। मृतक के भतीजे नफीस ने कहा है कि मृतक के परिजनों में किसी एक को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग है। इससे भी पहले पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएं। पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा। ज्ञात रहे कि शनिवार को डूंगर कॉलेज के पास सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और 4 लोगों के घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप ड्राइवर ने अपनी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दी,जिससे वो उछलकर दूसरी तरफ जा गिरी। जहां एक टैक्सी और बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में नेक मोहम्मद की मौत हो गई,जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल अवस्था में वेंटिलेटर पर है। उधर,सुशील भादाणी को भी गंभीर चोट आई है। दो अन्य युवक भी घायल है।घायल राजकुमार के भतीजे ओम प्रकाश ने आरोप लगाया है कि पिकअप ड्राइवर भारी नशे में था। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एक अन्य घायल सुशील भादाणी के पुत्र गिरिराज भादाणी ने बताया कि घायलों के प्रति सरकार की संवेदनहीनता साफ दिखाई दे रही है।

