
आम-आदमी पार्टी से नहीं हो पाया समझौता, कांग्रेस ने रंधावा को उतारा चुनावी मैदान में





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। परसों पंजाब को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। उसमें चर्चा के बाद आज रंधावा को कांग्रेस ने पंजाब की गुरदासपुर की सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस का पंजाब में आम आदमी पार्टी से समझौता नहीं हुआ है, दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ रही है। इसी कारण कांग्रेस पंजाब में अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ा रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



