
अग्रवाल भवन संकट की घड़ी में है तैयार,समाज ने प्रशासन से की पहल






बीकानेर। अग्रवाल समाज चेतना समिति ने अपना भवन कोरोना महामारी के मध्य नजर व्यवस्थाओं हेतु प्रशासन को सौंपा। समिति के सुशील बंसल ने बताया कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप व भारत सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किये जाने के बाद बीकानेर प्रशासन द्वारा इसकी भयावता को देखते हुए की जाने वाली व्यवस्था हेतु और अधिक भवनों की आवशकता जाहिर की गई इसे ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज चेतना समिति ने व्यास कॉलोनी में शिवबाड़ी रोड़ पर स्थित अपना अग्रवाल भवन उक्त व्यवस्थाओं हेतु सौंपा है। समिति हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणीय रहती है व समिति ने स्वप्रेरणा से अपने भवन में उपलब्ध कमरों की संख्या, उनमें जो सुविधाएं हैं उसकी पूरी सूची प्रशासन को मेल द्वारा भेज दी गई है।समिति अध्यक्ष आभा गुप्ता ने बताया कि यदि आवश्कता हुई तो समिति किसी भी प्रकार के सहयोग के लिये तत्पर है।


