अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय में भी मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय में भी मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

नई दिल्ली। देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। स्कीम के विरोध में युवा सडक़ों और रेल पटरियों पर उतर आए हैं। एक तरफ छात्रों का हिंसक विरोध प्रदर्शन तो दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की ओर से केंद्र सरकार पर इस योजना को वापस लेने की मांग के साथ दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इन बवाल और विरोध के बीच मोदी सरकार जल्द से जल्द इस योजना को शुरू करने की तैयार में जुटी है। यही वजह है कि सरकार की ओर से लगातार अग्निपथ योजना को लेकर ऐलान किए जा रहे हैं। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है।
जल्द लागू होगा ये फैसला
रक्षा मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि, मंत्रालय की भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब जरूरी संशोधन किए जाएंगे। इसके बाद ये फैसला लागू हो जाएगा।
इन भर्तियों में मिलेगा आरक्षण
यही नहीं इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि ‘अग्निवीरों’ के लिए विभाग की ओर से निकाली गई किन-किन भर्तियों में आरक्षण का प्रबंध किया जाएगा। इसके तहत, अग्निवीरों को इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण दिया जाएगा।
डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, पब्लिक अंडरटेकिंग्स से भी अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने के लिए जरूरी संशोधन करने को कहा जाएगा।।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |