Gold Silver

अग्निवीर वायु भर्ती ऑनलाइन पंजीयन 17 अगस्त से शुरू

बीकानेर। भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 17 अगस्त से 23 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तार से जानकारी भारतीय वायु सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त की जा सकती हैं। आवेदक की जन्म तिथि 27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 तक (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संख्या में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्ष वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे।

Join Whatsapp 26