
जानलेवा हमले के पीडि़त अग्रवाल पहुंचे एसपी के पास, न्याय की लगाई गुहार






जानलेवा हमले के पीडि़त अग्रवाल पहुंचे एसपी के पास, न्याय की लगाई गुहार
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में १५ जुलाई को सिने मिजैक के पास राधाकिशन भवन में शादी समारोह में भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल व केदार अग्रवाल के बीच आपसी रंजिश के चलता झगड़ा हो गया जिसमें दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मामला दर्ज करवाते हुए है। जिसमें गोपाल अग्रवाल ने केदार अग्रवाल सहित आठ दस जनों पर मामला दर्ज करवाया कि उसके साथ मारपीट की गाड़ी लेकर भाग गये। वहीं दूसरी ओर केदार अग्रवाल ने भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया है। इसी को लेकर जानलेवा हमले के पीडि़त केदार अग्रवाल ने आज गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम से मिलकर जान माल की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने एसपी से कहा कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा की मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे है सब जूठे है।गुंडा तत्व के लोगों ने मुझे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है,घटना की निष्पक्ष जांच की जाए। केदार अग्रवाल ने कहा कि उन्हें न्याय मिले और घटनास्थल के पास अभय कमांड सेंटर के कैमरे लगे हैं, उनकी रिकॉर्डिंग निकाली जाए और सभी साक्ष्य हासिल किए जाए, इससे यह पता चल सकेगा कि हमारे साथ कितना बड़ा अन्याय हुआ है। केदार अग्रवाल आज अपने परिजनों के साथ एसपी से मिले और उन्हें न्याय की गुहार की।


