
अग्रवाल समाज द्वारा बीकानेर से अयोध्या में हो रहे भगवान रामलल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आहुति दी गई







बीकानेर। अग्रवाल समाज ने अयोध्या में हो रहे श्री रामलल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कई कार्यक्रम संपन्न किया प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर मॉडर्न मार्केट स्थित महाराजा अग्रसेन सर्किल पर राम भक्त महिलाओं व पुरुषों ने एक भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया समस्त महिलाओं ने आने का अनेक राम आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को राम मय कर दिया और इस उत्सव पर श्री तोलाराम जी लट संरक्षक अग्रवाल समाज चेतना समिति ने आज के इस कार्यक्रम को इस वर्तमान पीढ़ी के लिए एक बहुत ही सौभाग्य गौरव का उत्सव बताया और उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के कल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी भगवान राम की 35वीं पीढ़ी में अवतरित हुए हम भगवान राम के वंशज हैं हमारी नसों में भगवान राम का रक्त प्रवाहित हो रहा है यह हमारे लिए बहुत ही स्वाभिमान का पल है और अब हमें भगवान राम के आचरण का आत्मसात करना चाहिए और भारत को एक विश्व गुरु की ऊंचाई तक पहुंचने में योगदान देना चाहिए
इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष सुशील बंसल ने सभी पधारे राम भक्तों का आभार व्यक्त किया और और श्री राम के आदर्शों का अपने जीवन में उतार कर एक राम राज्य में अपना आहुति देनी चाहिए
साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे श्री केदार जी अग्रवाल ने अपने आप को धन्य की मैं भी कर सेवा के लिए अयोध्या गया था और 15 दिन मुझे जेल जाना पड़ा मैं इसे इस राम मंदिर के निर्माण में अपने योगदान के रूप में मानता हूं मेरा जीवन धन्य हो गया द्य
दिनांक 22 जनवरी सोमवार को अग्रवाल भवन जय नारायण व्यास कॉलोनी में अयोध्या में हो रहे श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े पर्दे पर दिखाने का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में सभी राम भक्तों ने बहुत ही जोश उल्लास नृत्य वह भजन कीर्तन के साथ श्री राम की जय कार्य के साथ इसका सीधा प्रसारण देखने का आनंद लिया इस समय ऐसा लग रहा था मानो पूरा वातावरण राम में हो गया और श्री राम हमारे बीच आ गए हैं उसे शिक्षक का वर्णन शब्दों से करना मुश्किल है बहुत ही भाव विभोर दृश्य रहा अंत में डॉक्टर आप गोयल एवं गोपी राम जी गुप्ता ने सभी को बहुत-बहुत बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और श्री राम राज्य के युग की शुभारंभ का संकेत दिया


