
लूणकरणसर पुलिस एक्शन में यातायात के प्रति







खुलासा न्यूज़
बीकानेर लोकेश कुमार वोहरा। लूणकरणसर वृत अधिकारी नोपाराम भाकर थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी एक्शन पर। लूणकरणसर रोजा चौराहे पर गाड़ियों का अवैध अतिक्रमण के कारण नो पार्किंग जोन पर बड़े ट्रक खड़े कर देते थे उनके खिलाफ कार्यवाही की गई आज नो पार्किंग बिना हेलमेट रॉन्ग साइड बिना नंबर की गाड़ियों का चालान काटा गया। इस कार्रवाई की लोगों ने सराहना की पुलिस प्रशासन की।


