
एनडब्लूआरईयू के अधिवेशन में फिर हुआ निजीकरण का विरोध,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का 18 वां वार्षिक अधिवेशन वर्चुअल (ऑनलाइन) हुआ। जिसमें जयपुर के साथ बीकानेर मंडल, अजमेर मंडल ,जोधपुर मंडल के सैकड़ों साथियों ने हिस्सा लिया। जिसकी अध्यक्षता नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष कॉ अनिल व्यास ने की।इस वर्चुअल वार्षिक अधिवेशन को ए.आई .आर.एफ.के महामंत्री कॉ शिव गोपाल मिश्रा ने संबोधित करते हुए कोविड 19 के दौरान कर्मचारियों द्वारा निरतंर कार्य की प्रशंसा की ओर सरकार के रेल के निजीकरण का विरोध करते हुए कहा ये देश हित में सही नहीं है। पुरानी पेंशन को पुन: चालू करने का पूरा जोर दिया।अप्रेंटिस साथियो के लिए पुन:बहाली के जोर दिया। ये वर्चुअल वार्षिक अधिवेशन को एनडब्लूआरईयू के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर ने भी अपना संबोधन दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ राखल दास गुप्ता के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। ये अधिवेशन आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है जो ऑनलाइन यूटूब पर पूरे जोन मे सैकड़ो कर्मचारियो द्वारा देखा जा रहा है।।
https://youtu.be/17PsF0eCoZc


