Gold Silver

राजस्थान में फिर 41 आरपीएस अफसरों को किया इधर-उधर

जयपुर ।  प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने ४१ आरपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन अफसरों में आधे से ज्यादा को जयपुर जिला और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में लगाया गया है। दो महीने के भीतर आरपीएस अफसरों की यह पांचवी तबादला सूची है। देर रात और आज सवेरे दो सूचियों में इन अफसरों को इधर उधर किया गया है। पांचों सूचियों मंे अब तक दो सौ पचास से भी ज्यादा अफसरों को इधर उधर किया गया है। इस सूची के बाद अब आरपीएस अफसरों को जल्द से जल्द अपनी नई जगहों पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है ताकि अपराधों पर काबू किया जा सके। जयपुर कमिश्नरेट में जिन अफसरों को लगाया गया है उनको मैट्रो, जेडीए और जयपुर शहर में अपराध पर लगाम लगाने का जिम्मा सौंपा गया है। गौरतलब है कि दो महीने से पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। इससे पहले दस जून को एक के बाद एक दो तबादला सूचियों में १७४ आरपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। वहीं इस महीने एक के बाद एक तीन तबादला सूचियों में आरपीएस अफसरों को इधर उधर किया गया।
इन आरपीएस अफसरों को किया गया इधर—उधर पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई इस तबादला सूची में उप पुलिस अधीक्षक तेज कुमार पाठक सवाई माधोपुर सीओ बामनवास । अतुल साहू — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। सोहेल राजा — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। नेमीचंद खारिया — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। झाबर मल — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट । राजेश चौधरी — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। नेहा अग्रवाल — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। राजेश कुमार विद्यार्थी — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। सुनील कुमार झाझडिया — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। चिरंजी लाल मीणा — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। जयसिंह तंवर — बीकानेर। राजेन्द्र सिंह डागुर— प्रतापगढ। अनिल कुमार मीणा— भरतपुर। आशीष कुमार — चित्तौडगढ़। रधुवीर प्रसाद — अजमेर। रणवीर सिंह — पाली। परसाराम चौधरी — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। राजेन्द्र सिंह — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। प्रियंका कुमावत — अजमेर अमरजीत चावला — बीकानेर / लालचंद कायल — जयपुर। हनुमान प्रसाद मीणा — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। सुरेश जैफ — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। सुनित कुमार शर्मा — जयपुर मुख्यालय। आलोक कुमार सिंघल — पुलिस लाइन जयपुर कमिश्नरेट। मिताली गर्ग — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। सुलेश कुमारी — जयपुर पुलिस कश्निरेट। उम्मेद सिंह रघुवंशी — पुलिस मुख्यालय। चिरंजी लाल मीणा — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। भवानी सिंह — एसओजी कोटा। मुस्तफा अली जैदी — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। अकलेश कुमार — जयपुर कमिश्नरेट। समीर कुमार दुबे — जयपुर रेंज। रविन्द्र सिंह — जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। रामप्रकाश मीणा— जयपुर पुलिस कमिश्नरेट। दिव्या मित्तल — पुलिस मुख्यालय। सुरेश कुमार खींची — गंगानगर। राजेन्द्र कुमार वर्मा भरतपुर। मिलन कुमार जोहिडा — सिरोही। दिनेश सिंह — उदयपुर रेंज और ओम प्रकाश गौतम — जोधपुर रेंज में लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरपीएस अफसरों की यह अंतिम तबादला सूची है।

Join Whatsapp 26