Gold Silver

भारतमाला परियोजना में कार्यरत एजी कंस्ट्रक्शन कंपनी दिया नोटिस

बीकानेर। सहजरासर कस्बे के पास संचालित एजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक एवं काश्तकार मोहम्मद गफूर को राजस्थान सरकार ने दिया नोटिस। युवा अधिवक्ता दयानंद सारस्वत ने राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से तीन विभिन्न परिवाद पेश किए थे जिसमें अधिवक्ता ने आरोप लगाया था कि खसरा नंबर 183 पटवार हल्का कूजटी के वाके रोही सहजरासर में एक प्लांट संचालित है तथा उक्त प्लांट
अवैध रूप से संचालित हो रहा है अधिवक्ता ने बताया कि उक्त भूमि कृषि भूमि है तथा कृषि भूमि होने के कारण कृषि कार्य ही किया जा सकता है लेकिन कंपनी एवं कृषि खातेदार मोहम्मद गफूर उक्त कृषि भूमि पर अकृषि प्रयोजनार्थ कार्य कर रहे है व राजस्थान सरकार को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। इस प्रकार के प्लांट संचालन से आसपास की कृषि भूमि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है तथा पर्यावरण भी
दूषित हो रहा है। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि कृषि भूमि होने के कारण प्लांट को जो लाइसेंस तथा पर्यावरण संबंधित एनओसी लेनी होती है वह भी शायद प्लांट संचालकों के पास नहीं है क्योंकि कोई भी विभाग कृषि भूमि पर प्लांट संचालन करने की अनुमति नहीं देता है।
Join Whatsapp 26