दूसरे समुदाय में विवाह के इतने साल बाद पति से अलगाव, धर्म बदलने का बनाया दबाब

दूसरे समुदाय में विवाह के इतने साल बाद पति से अलगाव, धर्म बदलने का बनाया दबाब

दूसरे समुदाय में विवाह के इतने साल बाद पति से अलगाव, धर्म बदलने का बनाया दबाब
बीकानेर। दूसरे समुदाय में शादी करने के 11 साल बाद महिला का अपने पति से अलगाव हो गया। उसने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने, मारपीट करने ओर परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह बल्लभ गार्डन निवासी राजेश्वरी शर्मा (बदला हुआ नाम) है जिसकी शादी 18 दिसंबर, 14 को तनवीर उर्फ बाबू पठान के साथ हुई थी।
राजेश्वरी के माता-पिता इस शादी का विरोध किया था। इसके बावजूद उसने जानकारी दिए बिना शादी कर ली थी और दोनों साथ रहने लगे। एक पुत्र भी है जिसकी उम्र 10 साल है। आरोप है कि शादी के बाद तनवीर अपनी प7ी के साथ मारपीट करने लगा। वह शराब और एमडी का नशा करता था। पीहर से रुपए लाने के लिए मजबूर करता और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। उसने दो लाख रुपए मांगे जिसके बाद 4 सितंबर से पीडि़ता अपने पीहर मेंं रह रही है। पति पीहर में आकर भी हंगामा करता है और परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। इससे परिवार के लोग भयभीत हैं। पीडि़ता एसपी के समक्ष पेश हुई और पूरा घटनाक्रम बताया। उसके बाद व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल भादरराम को सौंपी गई है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |