
मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला व गहलोत ने मतदाताओं का जताया आभार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व व पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत व डॉ. बी.डी. कल्ला ने मतदान के बाद संपूर्ण बीकनेरवासियो का आभार व्यक्त किया है। यशपाल गहलोत ने कहा की कांग्रेस जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। वरिष्ठ नेता पश्चिम से प्रत्याशी बुलाकीदास कल्ला ने कहा की बीकानेर की जनता ने अपार जनसमर्थन देकर यह जता दिया की वे धर्म के नाम पर नहीं पहले व्यक्ति और उसके गुणों को जानकर फैसला किया है इसके लिए संपूर्ण बीकनेरवासियो का आभार व्यक्त करते है। जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने संपूर्ण बीकानेर वासियों का साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस सदा आम लोगों के साथ थी और आज आपने एक बार फिर से कांग्रेस को जो समर्थन दिया है उसका सम्मान कांग्रेस रखेगी। प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने बीकानेर की जनता का प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा की जो विश्वास आपने कांग्रेस पर जताया है उसका पूरा ख्याल रखेगी।


