विराट- रोहित के बाद जडेजा ने 20-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया

विराट- रोहित के बाद जडेजा ने 20-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया

विराट- रोहित के बाद जडेजा ने 20-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार 30 जून को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इससे पहले शनिवार 29 जून को टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वल्र्ड कप फाइनल जीतने के कुछ देर बाद संन्यास की घोषणा की थी। टीम इंडिया ने शनिवार को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद टी-20 वल्र्ड कप जीता।
वल्र्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए जडेजा
जडेजा ने इस पूरे टूर्नामेंट में 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया।
जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी जानकारी
जडेजा ने लिखा, पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी 20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी-20 वल्र्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। आप लोगो के अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद

Join Whatsapp 26