यूपी के बाद भाजपा की राजस्थान फ तह करने की तैयारी, इसी माह में जेपी नड्डा और अमित शाह का दौरा प्रस्तावित - Khulasa Online यूपी के बाद भाजपा की राजस्थान फ तह करने की तैयारी, इसी माह में जेपी नड्डा और अमित शाह का दौरा प्रस्तावित - Khulasa Online

यूपी के बाद भाजपा की राजस्थान फ तह करने की तैयारी, इसी माह में जेपी नड्डा और अमित शाह का दौरा प्रस्तावित

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने राजस्थान आनेवाले हैं। नड्डा कल राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं। उससे पहले ही भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह इस महीने राजस्थान आएंगे। जेपी नड्डा शनिवार को राजस्थान आने वाले हैं। वे राजस्थान की कोर टीम के साथ बैठक करेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। दूसरी ओर अमित शाह के राजस्थान दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शाह दो दिन के लिए राजस्थान आ सकते हैं। गृह मंत्री गुजरात की सीमा से लगे बांसवाड़ा का दौरे भी कर सकते हैं। जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कारगर साबित हो सकता है। पिछले चुनाव में भाजपा अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस से विधानसभा चुनाव हार चुकी है। हाल ही में वसुंधरा राजे ने दिल्ली का दौरा किया है। राजे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। राजे के दिल्ली दौरे ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि वसुंधरा खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने के लिए जुट चुकी हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने सौ सीट पर कब्जा किया था। वहीं भाजपा को 73 सीटें ही मिली थी। वहीं बसपा की झोली में छह सीटें आई थीं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26