Gold Silver

दो दर्जन मरीजों के डेंगू पॉजिटिव सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग के हाथ-पांव फूले।

 

बीकानेर। दीपावली के बाद आए मौसम में परिवर्तन के साथ ही डेंगू का डंक भी तेजी से चुभने लगा है। हालांकि कोविड के मरीज कम हो रहे हैं, लेकिन डेंगू का डंक दिनों-दिन कहर बरपा रहा है। एक ही दिन में लगभग दो दर्जन मरीजों के डेंगू पॉजिटिव सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग के हाथ-पांव फूले। अफसरों में हड़कंप मचा। अब जाकर फील्ड में टीमों को उतारा गया है। मोहल्लों में टीमों को भेजकर घर-घर डेंगू तथा सामान्य बुखार के मरीजों की जांच के लिए स्लाइड ली जा रही है। इसके अलावा जिन-जिन इलाकों में डेंगू के मरीज चिन्हित हो रहे हैं, उन इलाकों में मच्छरों के खात्मे के लिए फॉगिंग भी कराई जा रही है। रविवार को एक ही दिन में 24 मरीजों में डेंगू पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। इसे मिला कर अब तक जनवरी से लेकर 445 मरीज डेंगू पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। हालांकि, कोविड का असर कम हो रहा है। एक मरीज में कोविड की पुष्टि हुई है।

अनेक क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल द्वारा मोहता सराय से लेकर शीतला गेट क्षेत्र तक एंटी लार्वा गतिविधियां करते हुए बड़ी तादाद में पनप रहे मच्छरों के लार्वा नष्ट कर जन जागरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के दल में शामिल डॉ अनिल वर्मा, एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रतापसिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, मेल नर्स अजय भाटी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ दिनेश बिनावरा व स्टॉफ द्वारा सघन अभियान चलागा गया।

प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर
24 घंटे में 36 मामलों का आंकड़ा छूने के बाद चिकित्सा विभाग ही नहीं, जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार शाम को ही विभाग को मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने प्रत्येक डेंगू केस के इर्द-गिर्द 50 घरों में सघन एंटी लार्वा गतिविधियां कर मच्छरों के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26