
दो मौत,53 पॉजिटिव के बाद फिर आएं पॉजिटिव इन इलाकों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को आई दूसरी लिस्ट में 51 पॉजिटिव मामले सामने आएं है। इनमें कुम्हारों का मोहल्ला,आचार्य चौक से दो,बड़ा बाजार से दो,बीछवाल से तीन,पवनपुरी,एम पी कॉलोनी,तिलक नगर,जस्सूसर गेट,के के कॉलोनी से दो,श्रीडूंगरगढ़ से दो,विश्वकर्मा मागर्, रानीबाजार से तीन,सादुल कॉलोनी,गोलछा मोहल्ला से दो,रतानी व्यासों का चौक,सांगलपुरा,जेएनवीसी के पांच,बैद्य मघाराम कॉलोनी,ठठेरा मोहल्ला,अशोक विहार,बेसिक कॉलेज के पास,डागा पार्क नोखा,दाऊजी मंदिर,अन्त्योदय नगर से दो,सुदर्शना नगर,पुलिस लाइन,पुरानी गिन्नाणी,नयाशहर थाना,कोलायत से दो,बंगलानगर से तीन,लोहार कॉलोनी,187 एमएच से तीन मरीज शामिल है। आज 104 मरीज अब तक संक्रमित मिले है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |